[farrukhabad] - पूरे दिन हुई रिमझिम बारिश, सड़कों पर सन्नाटा
फर्रुखाबाद। पूरे दिन हुई रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहाना हो गया लेकिन इसका असर बाजारों पर दिखाई दिया। मुख्य बाजारों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। निचले मोहल्लों में कीचड़ होने से राहगीर को आवागमन करने में मुसीबत हुई।
बुधवार सुबह करीब नौ बजे से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो पूरे दिन होती रही। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस गिरावट आई। मंगलवार को तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस था। वहीं बुधवार को तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा। रिमझिम बारिश के चलते नेहरू रोड, रेलवे रोड, घुमना बाजार, नितगंजा, पक्कापुल, लोहाई रोड, ठंडी सड़क और सेठ गली आदि सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं निचले मोहल्ले घोड़ा नखास, गुदड़ी, बिर्राबाग, कादरीगेट, छावनी, लिंजीगंज, अंगूरीबाग, हाता मिंडू खां, करम खां, छेदा चूरन सिंह वाली गली, तलैया फजल इमाम, गंगानगर कालोनी, दिल्ली ख्याली कूंचा और हांता सफ्दर खां आदि मोहल्लों में कीचड़ की स्थिति रही। बारिश के चलते बच्चों से लेकर बड़े तक छाता लगाकर निकलना पड़ रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/czArhAAA