[farrukhabad] - बाढ़ प्रभावित कई क्षेत्रों में फैला बुखार, नाव से बीमार को लोहिया भिजवाया
कमिश्नर के फरमान का जिले के अफसरों पर कोई असर नहीं दिखा। अमृतपुर तहसील के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियां फैली हैं लेकिन चिकित्सीय टीम झांकने तक नहीं गई। कुंवरपुरा गांव में महिला के बीमार होने की सूचना पर लेखपाल नाव लेकर पहुंचे और उसे लोहिया अस्पताल भिजवाया।
मंगलवार को जिले में आए कमिश्नर सुभाषचंद्र शर्मा ने अफसरों को आदेश दिए थे कि चिकित्सीय टीम गांव-गांव जाकर पीड़ितों का इलाज करे। पर अफसरों पर इसका कोई असर नहीं दिखा। तीसराम की मड़ैया, कुड़री, मंझा, करनपुरघाट, सैदापुर, जसूपुर गढ़िया, कुंवरपुरा और कड़हर आदि बाढ़ प्रभावित इलाकों में बुखार, उल्टी, दस्त और जुकाम से ग्रामीण पीड़ित हैं लेकिन कोई चिकित्सीय टीम नहीं पहुंच रही है। रामकिशोर, राकेश कुमार और रामसनेही आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई लोग बुखार, उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं। झोलाछाप से इलाज करा रहे हैं। कुंवरपुरा गांव के ग्रामीणों ने लेखपाल अजय त्रिपाठी को मोबाइल पर सूचना दी कि एक महिला बुखार से पीड़ित है। लेखपाल नाव लेकर गांव पहुंचे और महिला को लाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/I4buhQAA