[fatehabad] - आरोही स्कूल के कर्मचारियों का डीसी कार्यालय पर धरना
आरोही स्कूल के कर्मियों का धरना जारी
फतेहाबाद। हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन द्वारा उपायुक्त कार्यालय के बाहर दिया जा रहा धरना बुधवार को भी जारी रहा। आरोही मॉडल स्कूल में लगे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लगाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर रोष जताया। धरने की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान रमेश शर्मा ने की। आज धरने पर अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी भाग लिया और आरोही स्कूल के कर्मचारियों को सरकार की नीति अनुसार काम पर रखने की मांग का समर्थन किया। धरने को संबोधित करते हुए रमेश शर्मा ने कहा कि सभी विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को साथ लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा। धरने को नागरिक अधिकार मंच फतेहाबाद के संयोजक मोहन लाल नारंग ने भी संबोधित किया। धरने में विनोद कुमार, बलजीत, संदीप, राकेश, प्रवीण, कृपाल, शंटी मजोका, सुरेंद्र, दशमी सहित अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KeMPyQAA