[fatehabad] - फर्जी सीएम राहत कोष में फर्जीवाड़ा : फतेहाबाद में 64 आवेदन निकले थे फर्जी, डीसी की चिट्टी पर भी नहीं हुई थी कार्रवाई
अमित रूखाया
फतेहाबाद। कैथल में पकड़े गए मुख्यमंत्री राहत कोष से फर्जी मेडिकल आवेदनों की मदद से सहायता राशि लेने की तर्ज पर फतेहाबाद में भी ऐसे मामले सामने आए थे लेकिन डीसी की चिट्टी के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिसके चलते इन मामलों का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। अगर पुलिस ने समय रहते हुए इन मामलों को ट्रेस कर मास्टरमाइंड को काबू कर लिया होता तो गिरोह पहले ही पुलिस की गिरफ्त में होता। जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। भारद्वाज की मानें तो पुलिस का तर्क था कि चूंकि आरोपियों को सीएम राहत कोष से मदद मिली नहीं थी, इसलिए इस मामले में आरोप नहीं बनता।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_u5FZAAA