[gaya] - मगध मेडिकल काॅलेज रोड में अब सड़कों पर नहीं लगेंगी गाड़ियां
घुटिया मोड़ के पास हटाया अतिक्रमण, बनेगा पार्किंग प्लेस
गया : मगध मेडिकल काॅलेज रोड में ट्रैफिक फ्लो सुचारु रखने के लिए जिला प्रशासन ने एक उपाय ढूंढ़ निकाला है. बुधवार को इस रोड में अतिक्रमण हटाने के बाद घुटिया मोड़ के पास (हनुमान मंदिर) खाली हुई जमीन को पार्किंग प्लेस के रूप तैयार करने का निर्णय हुआ. वहां पहुंचे एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां काफी जगह है. इस इलाके में दर्जनों दवा दुकानें हैं व मगध मेडिकल काॅलेज है. यहां आनेवाले लोग सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं.
आॅटोवाले भी रोड पर ही रहते हैं. इस वजह से सड़क जाम हो जाता है. अब जब जगह खाली हो गयी है, तो इसे पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने मगध मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान को खाली हुई जगह को घेर कर समतल कराने को कहा. एसडीओ ने स्थानीय दुकानदारों को भी बुला कर समझाया कि ग्राहकों को रोड पर गाड़ी खड़ी करने से मना करें और व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करें....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/A70VGAAA