[gopalgunj] - हुजूर! मैं बालिग हूं और मर्जी से शादी की है क्या है पूरा मामला
गोपालगंज : सिधवलिया थाना क्षेत्र के लड़ौली गांव की सुनीता कुमारी के अपहरण करने की प्राथमिकी गत 19 मई को दर्ज करायी गयी थी. लड़की की मां गायत्री देवी ने अपनी बेटी को नाबालिग बताते हुए गांव के ही सुड्डु कुमार सहित चार लोगों को आरोपित बनाया था. इस बीच युवती ने सुड्डु कुमार से शादी कर ली.
उधर, नामजद आरोपित सुड्डु की मां अग्रिम जमानत के लिए बुधवार को न्यायालय में पहुंची थी. इसी बीच युवती ने कोर्ट में उपस्थित होकर स्वयं को बालिग होने का साक्ष्य प्रस्तुत किया और आरोपितों पर गलत केस होने की बात कही. अपहरण के मामले में कोर्ट ने आरोपितों को सरेंडर करने को कहा. सरेंडर करने के बाद आरोपितों को केस से निजात मिल सकती है. कोर्ट ने कहा कि युवती बालिग है.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-6jZPQAA