[gorakhpur] - छेड़खानी का विरोध करने पर पुजारी को पीटा
कैंपियरगंज । माधोपुर गांव में स्थित जगता माता मंदिर में सोमवार को रात्रिकालीन पूजा के दौरान मनचलों ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी। युवती के शोर मचाने पर गए पुजारी ने विरोध किया तो मनचलों ने उनकी ही पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मंदिर में हर सोमवार की रात को पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार महराजगंज की एक युवती मंदिर में पूजा करने पहुंची थी। इसी दौरान मनचले छेड़ने लगे।
पहले तो युवती इधर-उधर हटकर बचती रही लेकिन हरकतें बढ़ने पर शोर मचाने लगी। शोर पर पुजारी महाराज राणा प्रताप पहुंचे तो उनकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से पुजारी के दाहिने हाथ की अंगुली टूट गई है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hi13wAAA