[gorakhpur] - ब्रह्मपुर एक
कोटे की दुकान के चयन के दौरान बवाल
दो पक्ष भिड़े, पथराव और तोड़फोड़, पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा
ग्राम पंचायत सचिव की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया
ब्रह्मपुर इलाके के नौवाबारी पलिया गांव में हुई घटना
ब्रम्हपुर (गोरखपुर)। इलाके की ग्रामपंचायत नौवाबारी पलिपा में कोटे की दुकान के चयन के दौरान दो पक्ष भिड़ गए। एक पक्ष खुली बैठक में दुकान का चयन कराने की मांग कर रहा था तो दूसरा पक्ष राशन कार्ड के आधार पर। दोनों पक्षों की तरफ से पथराव भी किया गया। सचिव की कार का शीशा तोड़ दिया गया। कर्मचारियों ने भागकर खुद को बचाया। बवाल बढ़ता देखकर पुलिस ने लाठियां भांजकर दोनों पक्षों को खदेड़ा। दो युवक घायल हुए हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XYysPwAA