[gwalior] - भिंड में BJP विधायक के बेटे को गिरफ्तार करने पर पथराव, ग्वालियर सहित चंबल अंचल में शांतिपूर्ण बंद,See video
ग्वालियर। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में गुरुवार को किया गया बंद ग्वालियर,चंबल में लगभग शांतिपूर्ण रहा। हालांकि भिण्ड में थोड़ा हंगामा हुआ। यहां सवर्ण और ओबीसी समाज ने बड़ी रैली निकाली और हंगामा किया। इस दौरान विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बेटे को हिरासत में लिए जाने से बंद समर्थक भडक़ गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया और टायर जलाकर सडक़ पर फेंक दिए। इसके बाद वे सिटी कोतवाली में धरने पर बैठ गए। बाद में उनसे हलफनामा लेकर छोड़ दिया गया।दबोह मोड़ पर भी कुछ युवाओं ने हाईवे पर टायर जलाकर विरोध जताया।
जबकि ग्वालियर में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। शहर के बाजार शांतिपूर्ण तरीके से बंद रहे। सडक़ों पर आवाजाही मामूली रही। बंद समर्थकों ने नेताओं के घरों पर धिक्कार पत्र चिपकाकर विरोध जताया। शिवपुरी, श्योपुर,मुरैना,दतिया और डबरा में शांति रही। व्यापारियों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखे। वहीं मुरैना के दिमनी में सिंधिया व शिवराज सिंह के पोस्टर फाडऩे पर पुलिस से हल्की बहस की घटना हुई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/6a630gAA