[gwalior] - शहर में एक घंटे में 9.8 एमएम बारिश,लोगों के चेहरे पर खुशी
ग्वालियर। सितंबर माह के शुरुआत से ही झमाझम बारिश हो रही है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को एक घंटे की झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। दोपहर 3.30 से 4.30 बजे के बीच पूरे शहर में जमकर बदरा बरसे इस एक घंटे में 9.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
ढाई बजे के बाद काली घटाएं
दोपहर ढाई बजे के आसपास काली घटाएं छाने लगी थीं। दोपहर के तीन बजते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। कुछ देर की बारिश में सडक़ें भी लबालब हो गईं। एक घंटे की इस बारिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन दूसरी ओर लोग परेशान भी होते रहे। वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान ३०.२ और न्यूनतम २२.४ डिग्री दर्ज किया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DyVXZwAA