[hamirpur] - लहचूरा से मौदहा बांध भरने के प्रयास तेज
हमीरपुर। विरमा नदी पर मौदहा बांध वर्षों पूर्व बनाया गया है। बांध का क्षेत्रफल 20 किमी के दायरे में फैला है, लेकिन विरमा नदी स्थानीय होने के कारण जोरदार मानसूनी बारिश के बाद भी मौदहा बांध खाली है।
अभी तक मात्र 50 मिलियन घन मीटर ही इसमें पानी भर सका है। इस नदी पर बने बांध में 200 मिलियन घन मीटर पानी भरने की क्षमता है। कुल मिलाकर 25 फीसदी ही बांध भरने से सिंचाई विभाग चिंतित है।
अब मौदहा बांध के अभियंताओं ने झांसी में धसान नदी पर स्थित लहचूरा बांध का पानी नहर के जरिये राठ तहसील के गिरवर गांव के पास बह रहे नाले में डाल रहे हैं। जो नाले के जरिये मौदहा बांध में जा रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZSCMAgAA