[harda] - 61 गांवों के किसानों ने लगाई खराब फसलों की प्रदर्शनी
हरदा. जिले के हजारों हेक्टेयर में लगी सोयाबीन फसल में स्टेम फ्लाई किट का प्रकोप लगने से फसल बर्बाद हो गई। आम किसान यूनियन द्वारा बुधवार को कृषि उपज मंडी के शेड में खराब फसलों की प्रदर्शनी लगाईगई, जिसमें जिले के 6 1 गांवों के किसान सोयाबीन, उड़द की खराब फसलों के पौधे लेकर आए। वहीं प्रशासनिक और कृषि अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर फसल का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग की। संबोधित करते हुए आम किसान यूनियन के केदार सिरोही ने बताया कि वर्तमान में हरदा जिले में 20 हजार हेक्टेयर से अधिक फसल स्टेम फ्लाई किट की वजह से बर्बाद हो चुकी है। किंतु अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया रहा है। इसलिए प्रदर्शन कर अधिकारियों का फसलें दिखाई गईं। सिरोही द्वारा किसानों को पिछले वर्ष के बीमा विसंगति के बारे में भी बताया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pEwLEAAA