[hardoi] - प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी वीकेशबाबू की हत्या
हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनौर के निकट बदायूं निवासी युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई थी। हत्यारोपी दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
18 अगस्त को पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनौर के निकट एक युवक का शव पड़ा मिला था। पास ही बाइक भी बरामद हुई थी। घटना के तीसरे दिन शव की शिनाख्त वीकेशबाबू उर्फ रिंकू मिश्रा पुत्र सतीश चंद्र मिश्रा निवासी कुंवरगांव थाना उसहैत जनपद बदायूं के रूप में हुई थी। 27 अगस्त को सतीश चंद्र मिश्रा ने पचदेवरा निवासी ब्रजनंदन उर्फ गप्पू, ब्रजगोपाल, घनश्याम उर्फ कारे, श्यामकुमार उर्फ लल्लू पुत्रगण करुणाशंकर निवासी लखनौर के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/oDdcegAA