[hardoi] - हरदोई में कच्ची कोठरी ढहने से दंपति समेत चार की दर्दनाक मौत
यूपी के कानपुर शहर व अासपास के जिलों में बारिश का कहर चरम पर है। कहीं जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो कहीं घर गिरने से लोगों की मौतें हो रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार सुबह हरदोई जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कच्ची कोठरी ढहने से दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गयी।
यह घटना हरदोई जिले में सुरसा थाना क्षेत्र के चमरताला की है। यहां सुबह करीब 4 बजे कच्ची कोठरी भरभराकर ढह गई। कोठरी में सो रहे छोटेलाल (65) पुत्र नत्था, उनका पुत्र राम खिलावन ( 45) पुत्र, रामखेलावन की पत्नी राजरानी (40) और पुत्री रानी मलबे में दब गए।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BsKdnwAA