[haridwar] - छात्र प्रत्याशियों के अपहरण से गुरुकुल में छात्रों का हंगामा
हरिद्वार। छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष कुमार और सचिव पद के प्रत्याशी राहुल कटियार के अपहरण से गुस्साये छात्रों ने विवि में जमकर हंगामा काटा। छात्रों ने चुनाव कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए चुनाव कार्यालय के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए मामले को शांत कराया।
छात्र नारेबाजी करते हुए चुनाव कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्रों दोनों के बरामदगी की मांग कर रहे थे। छात्र प्रांजल गुप्ता, मनीष पांडे, रितेश, विकास आदि ने कहा कि विवि और पुलिस की लापरवाही के चलते छात्र प्रत्याशियों का अपहरण किया गया। उनके द्वारा पहले से ही इस तरह की आशंका को लेकर पुलिस और विवि प्रशासन को अवगत करा दिया था। बावजूद इसके छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द मनीष कुमार और राहुल कुमार की बरामदगी नहीं की गई तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उधर, छात्रों के अपहरण को लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों में भी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। विवि के मुख्य चुुनाव अधिकारी प्रो. पीसी जोशी ने बताया कि अपहरण के मामला बेहद गंभीर है। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/q929dQAA