[haryana] - खबर का असर: छात्राओं से 'गंदी बात' करने वाले प्राचार्य पर कसा शिकंजा, मामला दर्ज
शिक्षक दिवस पर सोनीपत में ऐसा ही एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था. छात्राओं ने अध्यापकों पर गंभीर आरोप लगाए थे, आरोप भी ऐसे हैं जिनको सुनकर हर कोई चौंक गया था. मामला सोनीपत के उपमंडल खरखौदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है जहां छात्राओं ने शिक्षकों का काला चिट्ठा उजागर कर दिया. इस खबर को सबसे पहले न्यूज 18 हिंदी ने आपके बीच रखा.
न्यूज18 हिंदी की इस खबर का बड़ा असर हुआ है. न्यूज 18 हिंदी के वेबसाइट में ये खबर लगने के बाद स्थानीय विधायक जयवीर बाल्मीकि और महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल स्कूल पहुंची और छात्राओं से बंद कमरे में मुलाकात की. छात्राओं ने सोनिया अग्रवाल के सामने प्रिंसिपल के काले चिट्ठे को उजागर किया. करीबन 20 से ज्यादा छात्राओं ने अध्यापकों की शिकायत की. महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक ले कर जाएंगी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Z-qVxQAA