[haryana] - बहादुरगढ़ में युवक की बेरहमी से हत्या, नहर के पास फेंका शव
बहादुरगढ़ में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की हत्या कर उसका शव बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव के पास से गुजर रही नहर के पास फेंका गया है. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. मृतक के सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद बहादुरगढ़ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया.
सदर थाना प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि मृतक युवक की पहचान के प्रयास शुरू किए गए हैं. उन्होंने बताया कि देखने में युवक करीब 25 साल का लग रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है की उसकी पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने उसके चेहरे और सिर पर कई वार किए हैं. हत्या करने के बाद युवक का शव नहर के पास फेंका गया है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Kqn_9AAA