[haryana] - VIDEO: जब उफनती नदी में बह गई जेसीबी, दो युवक भी फंसे
पहाड़ों में हुई बरसात के बाद यमुनानगर की कई बरसाती नदिया उफान पर आ गईष ऐसे में छछरौली और खिजराबाद कस्बे में नदिया इस कदर उफफान पर थी कि हिमाचल से दर्जनों बकरियां भी पानी के बहाव में बहती हुई नजर आईस जिन्हें गांव के कुछ लोगों ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया. लेकिन इस बीच तेज बहाव में एक जेसीबी भी नदी के बीचो बीच फंस गई.
देखते ही देखते पानी जेसीबी के काफी उपर तक बहने लग गया. हालात यह बन गए कि जेसीबी जैसी भारी भरकम मशीन पानी में बहने लगी और इस जेसीबी में सवार दो लोग भी फंस गए. पानी ऊपर आता देख देानों ही अपने बचाव में काफी देर तक लगे रहे. लेकिन इस बीच गांव के लोगों ने एक अन्य बड़ी अर्थ मूविंग मशीन को मौके पर बुलाया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VUsNAQAA