[himachal-pradesh] - एससी-एसटी एक्ट विवाद: स्वर्ण समाज एकता मंच का ऐलान, 18 सितंबर को हिमाचल बंद
हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्वर्ण एकता मंच की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि 18 सितंबर को हिमाचल में बंद रखा जाएगा. ऊना में स्वर्ण समाज एकता मंच की बैठक में विभिन्न धर्म और समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान पूर्व सीपीएस और कांग्रेस नेता नीरज भारती की हिन्दू देवी-देवताओं पर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर चर्चा हुई. स्वर्ण समाज ने 18 सितंबर को एससी-एसटी एक्ट में केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को बदलने पर बंद का आह्वान किया.
नीरज भारती के खिलाफ मोर्चा खोला
सोशल मीडिया पर अभद्र और असभ्य पोस्ट को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले पूर्व सीपीएस नीरज भारती द्वारा भगवान् श्रीकृष्ण को लेकर पोस्ट पर भी स्वर्ण समाज ने आपति जताई और मोर्चा खोला. भारती की पोस्ट का कड़ा संज्ञान लिया गया और कड़े शब्दों में अपनी भारती को अपनी हरकतों पर लगाम लगाने की चेतावनी दी गई.अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भूपिंदर ठाकुर ने नीरज भारती को खुले मंच पर आने की चेतावनी दी है. साथ ही एससी-एसटी एक्ट पर 18 सितंबर को हिमाचल बंद की घोषणा भी की.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/N6T11AAA