[himachal-pradesh] - युग हत्याकांड: जज ने खड़े होकर सुनाया फैसला, फिर तोड़ दी कलम
हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुए चार साल के युग हत्याकांड में आखिरकार चार साल बाद फैसला आ ही गया. कोर्ट ने बुधवार को तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई.
इससे पहले, छह अगस्त को कोर्ट ने तीनों दोषियों चंद्र शर्मा और तेजेंद्र सिंह और विक्रांत को दोषी करार दिया था. इसके बाद अगली दो सुनवाइयों में उनकी सजा पर बहस हुई और फिर कोर्ट ने 5 सितंबर को इन्हें फांसी पर लटकाने के फैसला दिया.
बुधवार को जज वीरेंदर सिंह की अदालत ने सुनवाई के 10 मिनट बाद ही फैसला सुनाया. जज वीरेंदर सिंह ने दस मिनट के दौरान अंत में खड़े होकर फैसला सुनाया और फिर कलम तोड़ दी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0GsTxQAA