[himachal-pradesh] - हिमाचल के मणिकर्ण में लैंडस्लाइड, दो मजदूर मलबे में दबे
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से दो मजदूर मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर भवन निर्माण में लगे हुए थे.
इस दौरान मकान के साथ भूस्खलन हुआ और दोनों मलबे में दब गए. जहां बाद में लोगों ने उन्हें रेस्क्यू किया और अस्पताल ले गए.
जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण के डुंखरा गांव की यह घटना है. यहां पर दो मजदूर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. दोनों घायलों को ईलाज के लिए जरी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक हालत नाजुक होने के चलते उसे कुल्लू अस्पताल रैफर किया गया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/R_0FagAA