[indore] - आम लोगों की जेब से बाहर होंगे योजना 140 के प्लॉट
इंदौर।
आइडीए योजना 140 में छोटे भूखंडों की बिक्री करने जा रहा है। यहां करीब दो सौ भूखंड निकले हैं, जो एलआइजी से लेकर एचआइजी श्रेणी तक के हैं। इनकी बिक्री के लिए इसी महीने टेंडर जारी होंगे। इन भूखंडों को फ्री-होल्ड पर भी लिया जा सकेगा, पर रेट इतने ज्यादा होंगे कि आम लोगों की जेब से बाहर होंगे।
इंदौर विकास प्राधिकरण 140 में पीपल्याहाना चौराहे के पास अलग-अलग हिस्सों में बिना बिके छोटे भूखंडों की बिक्री के लिए एक साथ निकाल रहा है। यहां कुल मिलाकर 192 प्लॉट है, जो 54 से 288 वर्गमीटर तक के हैं, जिसमें 90, 135 और 216 वर्गमीटर के भी प्लॉट हैं। इनके लिए अगले सप्ताह तक टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि इसके रेट अभी तय नहीं हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि गाइड लाइन से हजार-डेढ़ हजार रुपए ऊपर के रेट पर जाएंगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tIByfAAA