[indore] - भारत बंद, सड़कों पर उतरे सवर्ण, इंदौर में बंद का दिख रहा व्यापक असर
इंदौर. सपाक्स समाज इंदौर इकाई की बैठक में उक्त बातें कहीं गई। अध्यक्ष जगदीश जोशी व कार्यकारी अध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया, बैठक में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर आक्रोश व्यक्त किया। शहर के 50 से ज्यादा संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा, एक्ट में बदलाव मनमानी है। इससे वर्ग संघर्ष बढ़ेगा। समाज अगड़ों-पिछड़ों के बीच बंट जाएगा। कई बार भारत माता की जय और अपना हक ले कर रहेंगे जैसे नारे भी गूंजते रहे। सपाक्स समाज के भारत बंद के आह्वान के समर्थन में शहर के 40 से अधिक समाज व प्रमुख व्यापारी संगठन भी उतर आए हैं। बैठक में क्षत्रिय समाज के विजयसिंह परिहार, करणी सेना के ऋषिराज सिंह सिसोदिया, परशुराम सेना के कमल दीक्षित, वैभव पांडे, मराठा समाज के चंदू कुंजीर, राजपूत समाज के आरबी कुशवाह, अभा राजपूत युवा संगठन के अनिल सिंह सिसोदिया, ब्राह्मण समाज के संजय मिश्रा व वीरेंद्र शर्मा, जैन समाज के प्रकाश चौधरी, यादव समाज के मनोज यादव, अग्रवाल समाज के राजेंद्र अग्रवाल, मेड़तवाल समाज के अजय झालानी, ऊषा तोमर के अलावा सिख, राठौर, तेली व नारायणी सेना के प्रतिनिधि शामिल हुए और बंद का समर्थन किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xC3gjAAA