[indore] - हर वर्ग का होगा सपना पूरा...रंगवासा में बनेंगे 6 हजार 480 आवास
इंदौर.
रंगवासा में प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना के तहत 6 हजार 480 आवासीय इकाई का निर्माण किया जाएगा, जिस पर करीब 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे। टेंडर जारी होने के साथ निगम को 52 हेक्टेयर जमीन निर्माण के लिए मिल गई है। इसमें से 10 हेक्टेयर किसी काम की नहीं है।
रंगवासा में 6 हजार 480 आवासीय इकाई बनाने की प्लानिंग निगम ने की, लेकिन जमीन का आवंटन न होने से मामला अटक गया। कलेक्टोरेट से जमीन लेने के लिए निगमायुक्त आशीष सिंह सहित प्रोजेक्ट से जुड़े अफसर लगे रहे। आखिर 3 सितंबर को जमीन आवंटित हो गई। रंगवासा में आवासीय इकाई का निर्माण करने के लिए दो चरणों में टेंडर जारी किए गए हैं। इसके अनुसार 600 करोड़ रुपए की लागत से 6 हजार 480 आवासीय इकाई बनेंगी। इसके लिए निगम को 52 हेक्टेयर जमीन मिली है, जिसमें से 10 हेक्टेयर किसी काम की नहीं है। निगम 42 हेक्टेयर जमीन पर आवासीय इकाई का निर्माण करेगा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/nri2kwAA