[jabalpur] - दो दुष्कर्मियों को फांसी, सजा सुनकर दहल उठे दरिंदे, उठाया यह कदम
जबलपुर. दो मासूमों से दुष्कर्म किया गया। हाल ही में नाबालिग से दुष्कर्म की ये दो अलग- अलग घटनाएं हुई। इस बड़े अपराध के अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई। जब अपनी जान जाने का डर सताया तो ये दरिंदे भी दहल उठे। जिला अदालत द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा पर मप्र हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने एक मामले की सुनवाई 14 सितंबर व दूसरे की 17 सितंबर को नियत की है। दोनों वारदात सागर के रहली थाना क्षेत्र की हैं।
नौ साल की बच्ची से मंदिर के पास रेप...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Q1u-jgAA