[jabalpur] - पाकिस्तान में भारत से जुड़ी नीतियों में वहां की फौज का होता है दखल
जबलपुर। पाकिस्तान में भारत से जुड़ी किसी भी नीति में वहां की सरकार से ज्यादा फौज का दखल होता है। इस बात को हम अपने लंबे अनुभवों से समझते आए हैं। पाकिस्तान में चेहरा जरूर राजनीतिक हो सकता है, लेकिन पीछे उनकी सेना का नियंत्रण हमेशा देखने में आया है और पाकिस्तान के इस रवैये में अब तक कोई बदलाव भी नहीं हुआ है। यह कहना है, पत्रिका के कीनोट माय सिटी कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर शामिल होने आए भारतीय सेना के पूर्व जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अरुण कुमार साहनी का।
सरकार को वक्त देना चाहिए...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1Inh_wAA