[jagdalpur] - शराब दुकान शहर से बाहर करने अनशन पर बैठे है जोगी कार्यकर्ता, आज करेगें ये काम
जगदलपुर. शहरी क्षेत्रों से शराब की दुकानों का बाहर ले जाकर कहीं दूर खोलने की मांग को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे। लेकिन प्रशासनिक अनदेखी से नाराज नरेंद्र भवानी, तरुण सेन, संतोष सिंह यादव, सूर्यपाल शर्मा और रौशन ठाकूर आमरण अनशन पर बैठे हैं।
42 घंटे पूरे होने के बाद से अब अन्न के साथ जल भी त्यागा
इन कार्यकर्ता में दो लोगों ने 42 घंटे पूरे होने के बाद से अब अन्न के साथ जल भी त्यागा दिया है। अनशन को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहर के सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/A_pgHQAA