[jaipur] - भारत बंद: प्रदेश में कहीं स्कूलों में रहेगा अवकाश तो कहीं बाधित होगी दूध सप्लाई
जयपुर।
SC, ST Act संशोधित बिल 2018 के विरोध में 6 सितंबर को आयोजित भारत बंद के मद्देनजर राजस्थान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक ओर जहां कई संगठनों द्वारा बंद को सफल बनाने के लिए प्रदेश, संभाग और तहसील स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की है।
अनहोनि की आशंका को लेकर अवकाश घोषित
बात भरतपुर की हो यहां एससी-एसटी एक्ट के विरोध को लेकर बंद के आह्वान पर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बुधवार को पुलिस की ओर से शहर के मुख्य बाजारों से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया कई निजी स्कूलों ने बंद के दौरान किसी अनहोनि की आशंका को लेकर अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में कुछ सरकारी स्कूल भी देर शाम तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस अवकाश को लेकर पूछते रहे। लेकिन अधिकारियों ने किसी को भी ऐसा करने से इन्कार कर दिया। इधर, समता आन्दोलन समिति की बैठक संभागीय अध्यक्ष हेमराज गोयल की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिले के समता आन्दोलन समिति के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा ने एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में 6 सितम्बर को भरतपुर जिले के विभिन्न व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। राष्ट्रवादी सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी अपील की गई है कि 6 सितम्बर को काली पट्टी अथवा स्वैच्छिक अवकाश लेकर एससी/ एसटी एक्ट में किए गए संशोधन का शांतिपूर्वक तरीके से विरोध करें। समता आन्दोलन समिति राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सायं 3 बजे जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। पुलिस प्रशासन की ओर से शाम को मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LlP4_AAA