[jaipur] - 'मनमर्जियां' के इस एक्टर की हेयर स्टाइल डिमांड में!
जयपुर. हमारे देश के युवा बॉलीवुड और स्पोर्ट्स स्टार्स को काफी फॉलो करते हैं। फिल्मों या रीयल लाइफ में ये स्टार्स जिस तरह के आउटफिट्स कैरी करते हैं या फिर हेयर स्टाइल रखते हैं, उसे युवा तुरंत एक्सेप्ट कर लेते हैं और खुद भी उस तरह के आउटफिट पहनना और हेयर स्टाइल रखना शुरू कर देते हैं। इस साल की सुपरहिट फिल्मों 'राजी' और 'संजू' में अपने अभिनय से तारीफ बटोरने वाले अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'मनमर्जियां' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह न सिर्फ बिंदास लड़के का किरदार निभा रहे हैं, बल्कि उनकी हेयर स्टाइल भी इस फिल्म में कुछ हटकर है। यही वजह है कि उनकी इस हेयर स्टाइल का यूथ और टीनेजर्स में काफी क्रेज देखा जा रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sRuSrgAA