[jalandhar] - भवानीपुर ठेके के ताले टूटे, 52 पेटी अंग्रेजी शराब चोरी
भवानीपुर ठेके के ताले टूटे, 52 पेटी अंग्रेजी शराब चोरी
कपूरथला। गांव भवानीपुर स्थित ठेके के ताले तोड़कर 52 पेटी अंग्रेजी शराब चोरी हो गई। थाना फत्तूढींगा की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। ठेके के सेल्समैन की ओर से करीब डेढ़ लाख रुपये की शराब चोरी हुई है। थाना फत्तूढींगा की पुलिस को दी शिकायत में स्वर्ण सिंह पुत्र अजीत सिंह ने बताय कि वह देसी और अंग्रेजी ठेका भवानीपुर में बतौर सेल्समैन ड्यूटी करता है। वह रात को दस बजे ठेका बंद करके अपने घर चला गया। लेकिन अगले दिन जब सुबह सात बजे वह ठेके पर पहुंचा तो शट्टर के ताले टूटे पाए।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/dFsS9AAA