[jalore] - आबकारी ने पकड़ी खेत में रखी खेप
जालोर. आबकारी निरोधक दल ने सांचौर के अचलपुर में कार्रवाई कर शराब की खेप पकड़ी। बरामद शराब अरुणाचलप्रदेश में बेचने के लिए निर्मित है।
जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि सांचौर के अचलपुर में दलपतसिंह के खेत पर शराब की अवैध रूप से खेप आने की सूचना मिली। इस पर इपीएफ के जाब्ते ने दबिश दी। यहां से 105 पेटियों में भरे अंग्रेजी शराब के 5040 पव्वे बरामद किए। भीनमाल व सांचौर क्षेत्र में अन्य चार अभियोग दर्ज कर दस लीटर हथकढ़ बरामद की।अन्य राज्य में बेचने वाली अंग्रेजी शराब की 60 बोतलें व देसी शराब के 21 पव्वे भी बरामद किए।कार्रवाईके दौरान डेढ़ सौ लीटर वाश नष्ट की।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Z094BQAA