[jammu] - आंगनबाड़ी वर्कर्स में बढ़ता जा रहा रोष
उधमपुर। स्थायी कर्मचारी बनाने, मानदेय बढ़ाने व अन्य लंबित मांगों को पूरा न किए जाने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर में केंद्र सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सभी ने हड़ताल को जारी रखते हुए शहीद भगत सिंह पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर की हड़ताल के चलते जिले में 100 से अधिक आंगनबाड़ी सेंटर सप्ताह से बंद पड़े हैं। जहां बच्चों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। बुधवार को भी आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर सेंटर में ताला लगा कर शहीद भगत सिंह पार्क में पहुंची और सभी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नीलम, अंजू व अन्य ने कहा कि पूर्व राज्य सरकार से भी ने बहुत ज्यादा उम्मीद लगाई थी, लेकिन सरकार ने पूरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राज्य सरकार की तरह केंद्र सरकार ने भी उनकी मांगों को पूरी तरह से नजर अंदाज किया है। सबसे कम मानदेय जम्मू कश्मीर की आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर को दिया जा रहा है। स्थायी कर्मचारी बनाने के लिए आज तक कोई योजना तैयार नहीं की गई है। उनके पास अब आंदोलन के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है। उनकी हड़ताल व धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक शहीद भगत सिंह पार्क में आंदोलन जारी रहेगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZRBe9AEA