[jamshedpur] - होटवार जेल से रिहा हुए दुलाल, आज आयेंगे शहर
जेल से निकले पर परिवार के सदस्याें और कार्यकर्ताआें ने किया स्वागत
जमशेदपुर : आय से अधिक संपत्ति के मामले में आराेपी पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां बुधवार काे रांची हाेटवार जेल से रिहा हो गये. जेल से बाहर निकलते ही परिवार के लाेगाें के अलावा अखिल भारतीय भुइयां समाज के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर आैर मिठाई खिला उनका स्वागत किया. बुधवार को रिहाई में विलंब होने के कारण दुलाल रांची के आंबेडकर नगर स्थित अपने आवास में ठहर गये. गुरुवार की सुबह नाै बजे देउड़ी मंदिर में पूजा के बाद पारडीह काली मंदिर, भुइयांडीह मां काली आैर आवासीय मंदिर मां कातियानी में पूजा-अर्चना कर वह जमशेदपुर स्थित घर पहुंचेंगे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/XZ7ubwAA