[jashpur-nagar] - जशपुर पहुंचे सीएम, की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं और कुछ इस तरह किया जशपुर की तारीफ़
जशपुर नगर . जिले के बगीचा में आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि जशपुर जिले में संस्थागत प्रसव टीकाकरण उज्ज्वला योजना के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम हुआ है। जशपुर जिले में आज 113000 महिलाओं को गैस का सिलेंडर वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत अगले 4 महीने में जशपुर जिले के हर 12 टोला और घर में बिजली की रोशनी पहुंचा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा पैसा प्रदेश सरकार ने बिजली के लिए जारी किया है और जशपुर जिले के हर घर तक बिजली की रोशनी 4 महीने के अंदर पहुंचा दी जाएगी। कहा कि हम पत्थर गढ़ी की नहीं बल्कि विकास घड़ी की बात करते हैं मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि पत्थर गढ़ी के आर पर जिस तरह के क्रियाकलापों को बढ़ावा दिया जा रहा है उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KzsM2gAA