[jaunpur] - डायरिया से बचाव को दी गई वैक्सीन की खुराक
जौनपुर। जिले भर में डायरिया से बचाव के लिए बच्चों को रोटा वायरस वैक्सीन पिलाई गई। विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय के पीपी सेंटर में आईटीआई संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की सुपुत्री जया सिंह को रोटा वायरस की प्रथम खुराक पिलाकर रोटा वायरस वैक्सीन का शुभारंभ किया। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में अन्य वैक्सीन के साथ रोटा वायरस वैक्सीन सम्मिलित कर लिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रामजी पांडेय ने कहा कि डायरिया के संक्रमण से रोटा वायरस वैक्सीन बचाव करेगी। यह नवजात शिशुओं व शून्य से पांच वर्ष के बच्चों सुरक्षित करती है। यह वैक्सीन 10 प्रदेशों में पहले से दी जा रही है, जो पूरी तरह सुरक्षित एवं कारगर साबित हुई है। उत्तर प्रदेश में चार सितंबर को महिला कल्याण परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने इसका शुभारंभ सूबे में किया था। इसको नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। यह वैक्सीन प्रत्येक नवजात शिशु को 6 सप्ताह, 10 सप्ताह एवं 14 सप्ताह पर पेंटा वैलेंट वैक्सीन के साथ अधिकतम एक वर्ष की आयु तक दी जानी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. संदीप कुमार सिंह एवं समस्त चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं डीएमसी यूनीसेफ, वीसीसीएम, यूएनडीपी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें। बरसठी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को डायरिया से बचाव के लिए बच्चों को रोटावायरस वैक्सीन की दवा पिलाकर खण्ड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की इसके अधीक्षक डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के डेढ़ माह के बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी। इसकी दूसरी व तीसरी खुराक क्रमश: ढाई व साढ़े तीन माह में पिलाई जाएगी। डा. अभय सिंह, डा. सूर्यभान सिंह पटेल, विनोद नायक, आरसी यादव, महेन्द्र सिंह, डा. सर्वेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2ThPjwAA