[jhajjar-bahadurgarh] - कक्षाओं तक पहुंचा बारिश का पानी, बिना टाट-पट्टी के बरामदे में बैठकर पढ़ाई करने को विवश बच्चें
चरखी दादरी। शहर के शहीद दलबीर सिंह राजकीय विद्यालय में जमा बारिश का पानी बच्चों व शिक्षकों के लिए आफत बना हुआ है। स्कूल ग्राउंड परिसर में जमा पानी कक्षाओं तक पहुंच चुका है और इस कारण शिक्षक बच्चों को बरामदे में बैठाने को मजबूर हैं। यह सिलसिला पिछले चार दिनों से जारी है। हैरत की बात तो यह है कि बच्चों को बिना टाट-पट्टी के जमीन पर बैठाकर ही पढ़ाया जा रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग की नजरअंदाजी के चलते बच्चों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। बुधवार को एसडीएम ओमप्रकाश देवराला ने स्कूल परिसर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से पानी की निकासी करने के आदेश दिए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/c1EmFQAA