[jhajjar-bahadurgarh] - डीच ड्रेन के तटबंध को मजबूत करने का काम शुरू
बौंदकलां। कस्बा में सोमवार रात टूटी डीच ड्रेन के तटबंध को मजबूत करने की कवायद सिंचाई विभाग ने बुधवार से शुरू कर दी। विभाग के एसई व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी लिया। वहीं, रिहायशी बस्तियों से पानी निकासी का काम भी सिंचाई विभाग ने शुरू कर दिया है। इसके लिए विभाग ने दस-दस क्यूसेक क्षमता के दो पंप सेट भी लगवाए हैं। हालांकि पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने से इस काम में बीच-बीच में रुकावटें आ रही हैं और बिजली सप्लाई बहाल होने पर ही मोटरें चालू हो पा रही हैं। वहीं, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पानी की निकासी कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/IRqz-QAA