[jhajjar-bahadurgarh] - सोनू मांडोठी व सोमबीर माजरा के बीच बराबरी पर छुटा %दंगल%
बौंदकलां। जहारवीर गोगापीर के मेले पर मंगलवार देर शाम को आयोजित दंगल में पहले नंबर की कुश्ती 40 मिनट तक जोर आजमाइश के बाद सोनू व सोमबीर मांडोठी के बीच बराबरी पर छुट गई। इसमें बतौर मुख्यातिथि संदीप उर्फ डब्बू, देवेंद्र सिंह परमार, सरपंच प्रतिनिधि गोबिंद सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने शिरकत कर पहलवानों के हाथ मिलवाए। पहले नंबर की कुश्ती के लिए मेला कमेटी ने 51 हजार रुपये का इनाम रखा था लेकिन मुकाबला बे नतीजा रहने से दोनों पहलवानों को बराबर की राशि दी गई।
दूसरे नंबर की 31 हजार रुपये कीे कुश्ती अमित रोहतक और अतुल के बीच हुई । जिसमें काफी देर दांव पेंच आजमाने के बाद में अमित पहलवान ने अतुल को हरा दिया। वहीं, तीसरे नंबर की 21 हजार रुपये की कुश्ती मुकेश सुनारिया और प्रदीप रायपुर के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने कुश्ती लड़ते हुए काफी दांव खेले जिसमें मुकेश सुनारिया ने प्रदीप को चित कर दिया। 7100 रुपये की कुश्ती सूर्यप्रताप सिंह बौंद कलां और मेहर सिंह अखाड़ा के पहलवान के बीच लड़ी गई जिसमें सूर्यप्रताप सिंह ने कुश्ती जीत ली।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/61V3cAAA