[jhajjar-bahadurgarh] - हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एसपी से की मुलाकात
चरखी दादरी। गांव सांजरवास निवासी संदीप की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं लेकिन छह लोग पुलिस गिरफ्त से बाहर चल आ रहे हैं। जिनसे परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है। एसपी हिमांशु गर्ग ने पीड़ित पक्ष के लोगों को शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल कुमार, आजाद, सतपाल, महाबीर, धर्मपाल, बलजीत, रिसाल, श्योसिंह, मुल्तान, नफे सिंह, महेंद्र, दयाराम, रामनिवास, जगदीश, देवीलाल, धर्मपाल,रमेश, उषा, मोनू, रोशनी, कृष्णा देवी आदि शामिल थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zlHLIAAA