[jhalawar] - गागरोन दरगाह में विकास कार्यों का शिलान्यास
झालावाडञ्चपत्रिका. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत गागरोन दरगाह के विकास व सौंदर्यकरण के लिए स्वीकृत राशी २ करोड़ २५ लाख की लागत से विभिन्न कार्य किए जाएगें। राजस्थान वक्फ बोर्ड कमेटी के सदर अब्दुल रशीद ने बताया कि इसके तहत बुधवार को दरगाह में तबारी निर्माण का इफ्तिदा शिलान्यास किया गया। बाद में मुसाफिर खाना व सुलभ कॉपलेक्स का शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर वक्फ विकास परिषद के चैयरमेन सगीर खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मजीद मलिक कमाण्डो, प्रदेश उपाध्यक्ष फारुख राणा, मंत्री हाजी हारून चोधरी, जिलाध्यक्ष मुकीम अब्बासी, महामंत्री इनाम जफर, मंडल अध्यक्ष आफताब, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन, महामंत्री राजेश शर्मा, संजय वर्मा, कपिल शर्मा, मंत्री नदीम अंसारी, मंडल अध्यक्ष संजय शुक्ला, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष फईमउद्दीन, नायब सदर अजीज खान, मंडल अध्यक्ष सलीम खान, बारां के अध्यक्ष हुसैन मोहम्मद व बूंदी अध्यक्ष करीम खान भी उपस्थित रहे। प्रवक्ता अफसर हुसैन ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों का दस्तार बंदी कर इस्कतबाल किया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/06fUMgAA