[jhalawar] - फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी का मामला
झालरापाटन. अतिवीर नवयुवक मंडल व जैन समाज ने दिगंबर जैन मुनि दिवंगत तरुण सागर महाराज के बारे में फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी करने को लेकर पुलिस थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन कर पुलिस को लिखित शिकायत दी। अतिवीर नवयुवक मंडल अध्यक्ष समकित बडजात्या, मनोज कासलीवाल, सुनील लुहाडिया, अरूण अजमेरा, प्रफूल्ल सोगानी, अक्षय लुहाडिय़ा, रोहित कासलीवाल, कमल सोनी, अंकुर शाह, सौरभ कासलीवाल की अगुवाई में जैन समाज के लोग बुधवार दोपहर में पुलिस थाना परिसर में पहुंचे। यहां नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की। मौजूद लोगों ने थाना प्रभारी जगदीशप्रसाद को लिखित शिकायती पत्र दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vXjJqgAA