[jharkhand] - जामताड़ा में 6 साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापा, कई जरूरी दस्तावेज बरामद
झारखंड के जामताड़ा में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की. छह बड़े साइबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान उन जगहों से कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं. प्रदीप मंडल, विशु, मुकेश, पिंटू मंडल, प्रकाश मंडल और रंजीत मंडल के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इनमें से प्रदीप मंडल, विशु, मुकेश और पिंटू मंडल नारायणपुर स्थित मृगा के रहने वाले हैं. जबकि प्रकाश मंडल एवं रंजीत मंडल लटैया के रहने वाले हैं.
दरअसल पुलिस मुख्यालय ने प्रवर्तन निदेशालय को इनके बारे में सूचना दी थी. ईडी की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन लोगों ने साइबर क्राइम के जरिए कितना और कहां-कहां संपत्ति बनाई है. जल्द ही जिले के 20 साइबर अपराधियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया जाएगा. इन सभी को चिन्हित कर लिया गया है. ये वैसे साइबर अपराधी हैं, जिन्होंने साइबर अपराध के जरिये अकूत संपति अर्जित की है. ये लोग करमाटांड़, नारायणपुर, जामताड़ा के रहने वाले हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kr2mvAAA