[jharkhand] - लालू प्रसाद को पसंद नहीं आ रहीं रिम्स की रोटियां, खोज रहे हैं तवे वाली चपाती
रांची के रिम्स में भर्ती को अस्पताल की रोटियां पसंद नहीं आ रही हैं. दरअसल रिम्स में रोटियां मशीन के द्वारा बनाई जाती हैं, जिन्हें लालू प्रसाद खाना नहीं चाहते. हालांकि यहां उनके पसंद की सब्जी जरूर बनती है.
रिम्स के डायटिशियन का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री को ज्यादा तली हुई सब्जी पसंद है. इसलिए हल्के मशाले में कम तली हुई सब्जियां उनके लिए बनाई जाती हैं. ज्यादा हरी सब्जी खाना वे पसंद करते हैं.
रिम्स के किचन मैनेजर का कहना है कि अस्पताल में उनके खानपान में कोई कमी नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हर भोजन को बकायदा टेस्ट कराकर उनको सर्व किया जाता है. और अब तो उनके पसंद को देखते हुए उनके लिए खास तवे पर बनी रोटियां उन्हें परोसी जाती हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QLBtugAA