[kaithal] - जमीन की खरीद-फरोख्त में 25 लाख की धोखाधड़ी
जमीन की खरीद-फरोख्त में 25 लाख की धोखाधड़ी
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कैथल। जमीन की खरीद-फरोख्त में एक व्यक्ति के साथ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव गांव सारन निवासी राममेहर ने बताया कि उसने 9 अप्रैल 2018 को कुलदीप कुमार निवासी गांव देवबन से 21 कनाल 3 मरले का सौदा 23 लाख 50000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किया था, जिसकी एवज में उसने 25 लाख रुपये बतौर बयाना तहसील कैथल में लिखवाकर एवं नोटरी से टेस्ट करवा कर किया था। उसने 25 लाख रुपये कुलदीप कुमार व उसके साथ सलिंदर कुमार को तहसील कैंपस कैथल में दे रहा था, लेकिन इतनी बड़ी राशि उन्होंने यहां लेने से इंकार कर दिया और कहा उनके पास स्कूटी है रास्ते में कोई भी हादसा हो सकता है। यह राशि घर पहुंचा दें।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/S6Ld2AAA