[kaithal] - नशे की तस्करी कर रही दो महिलाएं काबू
नशे की तस्करी कर रही दो महिलाएं काबू, 12 ग्राम स्मैक बरामद
कैथल। सीआईए-1 पुलिस ने गश्त के दौरान दो महिलाओं को काबू कर उनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार की गई अधेड़ उम्र की औरत नशे का कारोबार करने के मामले में शातिर बताई गई है, जिसके खिलाफ पंजाब में नशीली गोलियां रखने के अतिरिक्त करनाल में चूरापोस्त तस्करी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। दोनों आरोपी महिला 5 सितंबर को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।
पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल खटकड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के आदेशानुसार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच सीआईए-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर महाबीर सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरीक्षक बलराज सिंह, एएसआई बलजीत सिंह, हेडकांस्टेबल रघुबीर सिंह, एचसी शुभकर्ण व सिपाही सुमित कुमार की टीम का सूचना मिली कि पाड़ला बाईपास नजदीक कुष्ठ आश्रम सेंसी बस्ती निवासी एक अधेड़ विवाहिता औरत स्मैक बेचने का धंधा करती है। पुलिस द्वारा तत्परता का परिचय देते हुए रेडिंग पार्टी तैयार की गई, जिसमें शहर पुलिस की लेडी कांस्टेबल सुनिल व रेखा को शामिल करते हुए बस्ती मे गोपनीय तरीके से दबिश दी गई, जहां से करीब 60 वर्षीय अधेड़ औरत तथा उसके पास खड़ी 28 वर्षीय संदिग्ध विवाहिता औरत सहित 2 महिलाए काबू की गई। महिला पुलिस द्वारा बाथरुम में ली गई तलाशी दौरान अधेड़ महिला अमरजीत के कब्जे में पारदर्शी पन्नी से 6.5 ग्राम स्मैक तथा 3 हजार रुपये नकदी, जबकि विवाहिता कमला उर्फ लीलु के कब्जे से 5.5 ग्राम स्मैक व 22सौ रुपये नकदी बरामद हुई। सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास द्वारा एनडीपीएस एक्ट तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iDRUvQAA