[kanpur] - जेसीबी से तोड़ा गया धसका मकान
कायमगंज। नगर के बजरिया मार्केट में मंगलवार को दो मकान धसक गए थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों मकान जेसीबी से गिरवा दिए। इस दौरान गृहस्वामी अपने घर का सामान भी नहीं निकाल पाए। हालांकि मकान गिरने से आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
मंगलवार सुबह बजरिया स्थित गोविंद गुप्ता व कैलाश गुप्ता के मकान धसक गए। इसे आसपास के दुकानदार भयभीत हो गए। पड़ोसियों ने तुरंत समाधान दिवस में पहुंचकर एडीएम से मकान गिरवाने की मांग की। इस पर एसडीएम अनिल कुमार व सीओ अखिलेश राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों ओर रास्ता ब्लाक कर जेसीबी से मकान गिरा दिया। मकान के नीचे गोविंद गुप्ता की ऑप्टिकल्स व कैलाश गुप्ता की कांफेक्शनरी की दुकान थी। भय के चलते वह लोग घरों व दुकानों से सामान भी नहीं निकाल पाए। सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। गोविंद गुप्ता ने बताया कि उनका दुकान व मकान में रखा सारा गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया। इससे उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है। ब्यूरो
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-FVf5wAA