[karauli] - करौली- नदी के तेज पानी में बहा युवक, बचाव दल कर रहा तलाश
करौली। करौली जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद पांचना बांध में पानी आवक बढ़ गई है। इसे देखते हुए गुरुवार सुबह 4 बजे बांध का पहला गेट खोला गया। अब पांच गेटों से 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
बांध पर पानी निकासी देखने लोग पहुंच रहे हैं। आसपास के गांवों में अलर्ट किया गया है। संबंधित महकमों के अधिकारी मौके पर, हालांकि क्षेत्र में मानसून की मेहरबानी जारी है। भारी बारिश का दौर अभी थमा नहीं है।
इसी बीच खबर है कि मासलपुर के सकरघटा गांव के पास नदी के पानी में वकील गुर्जर नाम का एक युवक बह गया। करौली से पहुंचे गोताखोर और नागरिक सुरक्षा दल की टीम ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NL1PHQAA