[karauli] - पेड़ से गिरकर घायल हुए भतीजे की सुध लेने हॉस्पीटल जा रहे चाचा की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम
करौली.
पेड़ से गिरकर घायल हुए भतीजे का अस्पताल में उपचार कराने बाइक से आ रहे चाचा को करौली-धौलपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार धौलपुर के सरमथुरा क्षेत्र के गांव बसंतपुरा निवासी अजय (१२) पुत्र कल्याण मीना बुधवार को पेड़ से गिरकर घायल हो गया। अजय को एम्बुलेंस से करौली अस्पताल लाया जा रहा था। भतीजे के घायल होने की खबर उसके चाचा हेतराम मीना (२५) पुत्र गोरेलाल को लगी। इस पर हेतराम बाइक लेकर एम्बुलेंस के पीछे ही चल दिया। रास्ते में अज्ञात वाहन ने हेतराम की बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर परिजन एवं अन्य रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। ऐसे में यहां कोहराम मच गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kt_aKAAA