[karnal] - गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदगी मामले में बादल के खिलाफ किए जाएंगे प्रदर्शन : झिंडा
करनाल। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मीटिंग डेरा कार सेवा में प्रधान जगदीश सिंह झींडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब की पूर्व की सरकार में गुरु ग्रंथ साहिब का जो अपमान हुआ था और उसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल दोषी पाए गए थे। इतना ही नहीं बरगाड़ी में पुलिस द्वारा गोली लगने से जो दो सिख शहीद हुए थे, वह गोली भी प्रकाश सिंह बादल की शह पर चलाई गई थी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद पूरी दुनिया के गुरु ग्रंथ साहिब को मानने वाली संगत में रोष व्याप्त है और इसी के कारण हर जगह बादल का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फैसला लिया है कि हरियाणा में सबडिवीजन और सभी जिलों में संगत बादल के विरोध में प्रदर्शन करेगी और सभी एसडीएम और डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र देकर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की गुहार लगाएगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mlbIHgAA