[karnal] - नहर का कट पाटने का कार्य नहीं हुआ पूरा
इंद्री (करनाल)। इंद्री के गांव शेखपुरा खादर के पास रविवार रात्रि एमएलएल नहर में आई दरार को पाटने का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। अधिकारियों का दावा है कि बुधवार रात्रि तक नहर में आई दरार को पाटने का कार्य पूरा कर नहर में पानी चालू कर दिया जाएगा। इस मामले में संबंधित विभाग के एक्शन मनीष शर्मा ने बताया कि नहर की पटड़ी पाटने का कार्य रात्रि तक पूरा कर लिया जाएगा और नहर में पानी चालू करवा दिया जाएगा, लेकिन जिस गति से कार्य चल रहा है कि उससे लगता है कि अभी इस कार्य में एक और दिन लगेगा। प्रशासन की इस गति से ग्रामीणों में रोष है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Ojx8kQAA